जयपुर। राजस्थान के अजमेर जिले से एक चौका देने वाली खबर सामने आई है। अजमेर जिले में एक किसान के खाते में गलती से 16 लाख रुपये आ गए। बता दें कि किसान कानाराम जाट को बैंक ऑफ बड़ौदा से अपने खाते में बड़ी रकम मिली। जिसके बाद किसान ने ये रकम बैंक को वापस करने के लिए मना कर दिया और अपना 15 लाख का पर्सनल लोन जमा कर दिया। फिलहाल बैंक ने पुलिस से मदद मांगी है।
यह घटना किशनगढ़ के अरनी थाना क्षेत्र में हुई, जहां छोटा लांबा गांव के निवासी किसान कानाराम जाट को बैंक ऑफ बड़ौदा से अपने खाते में बड़ी रकम मिली। जाट ने खुशी-खुशी 15 लाख रुपये का इस्तेमाल पर्सनल लोन चुकाने में किया। यह गलती तब सामने आई जब बैंक को पता चला कि न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के लिए फसल बीमा प्रीमियम के रूप में दी गई राशि 31 दिसंबर को गलती से जाट के खाते में स्थानांतरित कर दी गई थी।