Home » राजस्थान रोडवेज में 203 कार्मिकों को मिला प्रमोशन
उदयपुर जयपुर राजस्थान

राजस्थान रोडवेज में 203 कार्मिकों को मिला प्रमोशन

राजस्थान. रोडवेज में इस सप्ताह पदोन्नतियों का तोहफा मिल रहा है. इससे रोडवेज के अधिकारी -कर्मचारियों में खुशी की लहर है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के तहत कुल 203 कार्मिकों को प्रमोशन मिला। बड़ी संख्या में कर्मचारियों को पदोन्नति मिलने से रोडवेजकर्मियों में खुशी का माहाैल है. रोडवेज के कार्यकारी निदेशक (प्रशासन) संजीव पांडेय ने बताया कि रोडवेज के अध्यक्ष आनंद कुमार और MD नथमल डिडेल के निर्देशानुसार यह कवायद की गई है।

कार्मिकों को शिथिलता देते हुए कुल 203 कार्मिकों के पदोन्नति के आदेश जारी किए गए हैं. इनमें संयुक्त महाप्रबंधक (अभियान्त्रिकी) और संभाग यांत्रिक अभियंता के पदों पर तीन-तीन को पदोन्नति दी गई है. कार्मिक और प्रशासनिक अधिकारियों के पद पर एक-एक अधिकारी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पद पर 95 और सहायक प्रशासनिक अधिकारी के 100 पदों पर कार्मिकों को पदोन्नति दी गई है। इसके अलावा 51 अधिकारियों को 4 दिन पूर्व भी पदोन्नत किया गया था. पदोन्नतियों से कर्मचारियों में खुशी की लहर है और उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है.