कोटा। कोटा में नेशनल हाईवे-52 पर 3 घंटे तक जाम में फंसने के कारण मासूम की मौत हो गई। बताया जा रहा है बच्चा बीमार था, उसका इलाज कराने के लिए उसके माता-पिता उसे अस्पताल ले जा रहे थे। वो पुलिस से रास्ता देने के लिए गुहार लगाते रहे, लेकिन कोई मदद न मिलने पर बच्चे ने बीमार हालत में दम तोड़ दिया।
अब जाम में फंसने के कारण बच्चे की मौत पर पुलिस का बयान सामने आया है, पुलिस ने कहा कि जाम के हालातों के मद्देनजर पुलिस का जाप्ता तैनात किया जाता है।
जुकाम और बुखार से पीड़ित था मासूम
किसी भी एंबुलेंस को प्राथमिकता के साथ जाम से बाहर निकाला जाता है। बता दें कि 3 साल के मासूम को शरीर में हलचल हो रही थी, मासूम के पिता ने बताया कि बेटे को जुकाम और बुखार की शिकायत थी। उसे चेचट सरकारी हॉस्पिटल लेकर गए थे।