Home » महाकुंभ से लौट रही कार ट्रेलर में घुसी, 5 की मौत, सुबह ही 41वीं एनिवर्सरी का लगाया था स्टेटस
राजस्थान

महाकुंभ से लौट रही कार ट्रेलर में घुसी, 5 की मौत, सुबह ही 41वीं एनिवर्सरी का लगाया था स्टेटस

दौसा। दौसा में हुए भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी समेत 5 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार महाकुंभ से लौट रहे यात्रियों की कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से टकरा गई।

हादसा मंगलवार सुबह करीब 11 बजे दौसा शहर के बाइपास पर हुआ। कार में 6 लोग सवार थे। गाड़ी में फंसे 5 शवों को निकालने में करीब एक घंटे का समय लगा। तीन घायलों को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। गाड़ी के कुछ हिस्से तोड़कर घायलों को निकाला गया। कार सवार 5 लोग टोंक के देवली के रहने वाले थे।

मंगलवार को एक मृतक जोड़े की शादी की 41वीं सालगिरह थी। 18 फरवरी 1984 को दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। सुबह ही मुकुट बिहारी ने वॉट्सऐप स्टेटस पर यह फोटो लगाई थी। लिखा था-हैप्पी एनिवर्सरी माई डियर वाइफ। आज हमने शादी के 41 साल पूरे कर लिए।

Search

Archives