Home » 16 साल की एक किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान
जयपुर झारखंड राजस्थान

16 साल की एक किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान

राजस्थान-झारखंड.  कोटा में छात्रों की आत्महत्या का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब 16 साल की एक किशोरी ने फांसी लगाकर जान दी है, जो वहां पर रहकर NEET की तैयारी कर रही थी। पुलिस ने भी शव का पंचनामा कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक छात्रा झारखंड के रांची की रहने वाली है। वो कोटा NEET की तैयारी करने आई थी। बुधवार को किराए के कमरे में उसका शव मिला। उसने फंखे से लटककर जान दी है। मामले में विज्ञान नगर SHO ने बताया कि छात्रा ब्लेज हॉस्टल, इलेक्ट्रॉनिक कंपलेक्स रोड नंबर एक, विज्ञान नगर में रहती थी। बुधवार को उनको खबर मिली कि एक छात्रा का शव मिला है। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर उन्होंने जांच शुरू कर दी है.

Search

Archives