कोटा। राजस्थान के कोटा जिला स्थित एक स्क्रैप गोदाम में आग लग गई। एक अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि स्क्रैप गोदाम में आग शनिवार सुबह लगी। अग्निशमन सेवा विभाग के मुताबिक गोदाम में आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया। हालांकि आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है।
हादसे में गई थी पांच की जान
इससे पहले बीते 24 मार्च को जयपुर के बस्सी में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हो गए थे।
9 गाड़ियों ने पाया था आग पर काबू
डीसीपी (पूर्व) कवेंद्र सिंह सागर के अनुसार, दमकल की नौ गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) देवेंद्र कुमार ने बताया कि केमिकल फैक्ट्री अवैध थी और घटना के वक्त फैक्ट्री का मालिक भी वहां नहीं था।