राजस्थान/सिरोही। अपहरण व बलात्कार के मामले में फरार आरोपी को सरूपगंज पुलिस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। थाना में शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के संभावित स्थानों पर तलाश की गई लेकिन वह बार-बार अपनी जगह बदल-बदल कर फरारी काट रहा था।
इस मामले में पुलिस के लगातार प्रयास एवं तकनीकी स्त्रोत से आरोपी के लोनावाला महाराष्ट्र में होने की जानकारी सामने आई। इसके बाद पुलिस टीम वहां पहुंची तथा आरोपी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार इस मामले में 9 जून 2023 को पीड़िता का परिवाद इस आशय पर प्राप्त हुआ कि वह अपने पति व भाई के साथ मोटरसाइकिल पर भीमाणा से कैलाशनगर जा रही थी। उडवारिया टोल नाका पर उसके पति व भाई पानी लेने गए थे। तब वह मोटरसाइकिल के पास खड़ी थी। उस दौरान आरोपी व उसके साथ एक अन्य व्यक्ति कार लेकर वहां आए। आरोपियों ने उसे जबरदस्ती डराते धमकाते हुए कार में बिठाया तथा वहां से ले गए। इसके बाद आरोपी ने उसे पूना में बंधक बनाकर रखा तथा उसके साथ दुष्कर्म किया। इस पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।