उदयपुर। उदयपुर में एक प्रेम कहानी का खतरनाक अंत हो गया। यहां काम के सिलसिले में आई युवती का एक युवक से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। पहले तो दोनों के रिश्ते ठीक रहे, लेकिन फिर बाद में युवती ने युवक को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इससे तंग आकर युवक ने उसे अकेले में बुलाया और उसका गला घोंट दिया। इसके बाद उसने लाश पर पेट्रोल छिड़ककर जला दिया।
यह घटना मदार गांव के श्मशान में 11 फरवरी को युवती के अधजले शव मिलने के बाद सामने आई। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक योगेष गोयल के अनुसार युवती साउथ दिल्ली के बरपुरकृजैतपुर की रहने वाली थी। वह उदयपुर में इवेंट मैनेजमेंट का काम करती थी और उदयपुर के समीप बड़ी गांव में ग्रेटर कैलाष कष्लोनी में कमरा किराए से लेकर रह रही थी।
आरोपी को ब्लैकमेल कर रही थी युवती
हत्यारे का नाम विनोद कुमार टांक है, जो बड़ी गांव का रहने वाला है। दोनों की पहचान काम के दौरान हुई और अवैध संबंध षुरू हो गए। युवती ने विनोद को ब्लैकमेल करना षुरू कर दिया और उसकी मांगों से तंग आकर विनोद ने उसकी हत्या की योजना बनाई।