कोटा। देशभर में कोचिंग हब के रूप में मशहूर कोटा में मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले छात्र ने लोहे की रॉड से लटककर आत्महत्या की है। जनवरी से लेकर अभी तक कोटा में ये आत्महत्या का नौवां मामला है। 2024 में 17 बच्चों ने आत्महत्या की थी।
मृतक छात्र की पहचान बिहार के नालंदा निवासी 17 वर्षीय हर्षराज शंकर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पंखे में प्रबंधन की ओर से एंटी सुसाइड डिवाइस लगाया गया था। छात्र ने हॉस्टल के कमरे में जिम रॉड से फांसी लगाकर जान दे दी। कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वह पिछले साल अप्रैल में कोटा आया था।