Home » एक और एमबीबीएस के स्टूडेंट ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- मैं सपना पूरा नहीं कर पाया
राजस्थान

एक और एमबीबीएस के स्टूडेंट ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- मैं सपना पूरा नहीं कर पाया

कोटा। कोटा से एक और सुसाइड का मामला सामने आया है। राजस्थान के कोटा में मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के छात्र ने सुसाइड कर ली। वह पिछले तीन सालों से कोटा में रह रहा था। उसके पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें उसने लिखा है कि वह माता-पिता का सपना पूरा नहीं कर पा रहा है इसलिए उनसे माफी मांग रहा है।

महावीर नगर एएसआई मोहन लाल ने इसकी जानकारी दी है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। महावीर नगर सीआई रमेश कविया के अनुसार, बस्सी का रहने वाला 28 साल का सुनील बैरवा कोटा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कर रहा था।

उसने खुद को कमरे में बंद कर कर फांसी लगा ली। जब वह बुधवार को भी दिखाई नहीं दिया तो रात को उसके साथ हॉस्टल में रहने वाले लड़कों ने उसके कमरे में देखा तो वह फंदे पर लटका मिला।

इससे पहले 11 फरवरी को आया था ऐसा केस

मिली जानकारी के अनुसार, ये इस साल कोटा में सुसाइड का 8 वां केस है। इससे पहले 11 फरवरी को कोटा में नीट स्टूडेंट ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली थी। छात्र का नाम अंकुश मीना था, बताया गया था 18 साल के छात्र ने सुबह फांसी लगाकर सुसाइड कर ली है। पुलिस ने इस मामले की जांच की।अधिकारियों का इस मामले में कहना है कि उसकी मौत की वजह पढ़ाई का तनाव नहीं है। शुरुआती जांच में पता चला है कि कुछ निजी कारणों के चलते उसने इतना बड़ा कदम उठाया।

Search

Archives