उदयपुर। राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक व्यक्ति द्वारा बीमा क्लेम के लिए खुद की मौत की साजिश रचने का मामला सामने आया है। आरोपी नरेंद्र सिंह रावत ने दो आदमी के साथ मिलकर एक भिखारी को निशाना बनाया। भिखारी को नौकरी दिलाने का झांसा दिया और बांसवाड़ा लाकर शराब पिलाई फिर सीमेंट से भरे ट्रेलर से उसका सिर कुचल दिया। लाश के पास नरेंद्र ने अपने दस्तावेज रख दिए।
परिजनों ने शव को पहचानने से किया इनकार
लाश के पास नरेंद्र ने अपने दस्तावेज रख दिए। पुलिस ने नरेंद्र के परिजनों को उसकी मौत की सूचना दी, लेकिन उन्होंने शव को पहचानने से इनकार कर दिया। शक के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की तो मामले का पर्दाफाश हुआ।
कर्ज से बचने के लिए रची साजिश
एसपी हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया कि नरेंद्र पर कर्ज था। उसने बीमा राशि हासिल करने और कर्ज से बचने के लिए साजिश रची। उसके साथी भैरूलाल और ट्रेलर चालक इब्राहिम खान को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि नरेंद्र फरार है।