धौलपुर। दिहोली थाना पुलिस एवं डीएसटी ने शुक्रवार शाम को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। 25,000 के इनामी बदमाश भोलू उर्फ राजकुमार और 10,000 के इनामी गब्बर उर्फ रामकेश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शुदा बदमाश हार्डकोर अपराधी हैं, जिनके खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
मुखबिर की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ डीएसटी टीम का अलग-अलग गठन कर कार्रवाई करने के लिए भेजा गया। पुलिस टीम ने दोनों बदमाशों को सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शुदा बदमाश भोलू उर्फ राजकुमार कुख्यात डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का गैंग का सक्रिय सदस्य रहा है। वर्ष 2021 में रोडवेज बस में चालानी गार्ड से हथियारों की नोक पर डकैत धर्मेंद्र उर्फ लुक्का को छुड़ाने का प्रयास किया था।
बदमाश की गिरफ्तारी को लेकर धौलपुर पुलिस द्वारा 25,000 का इनाम घोषित किया हुआ था। वहीं, दूसरा बदमाश गब्बर उर्फ रामकेश हार्डकोर अपराधी है, जिसके खिलाफ धौलपुर जिले के विभिन्न पुलिस थानों में संगीन धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। फिलहाल दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।