राजस्थान. कोटा के बाद दूसरी कोचिंग नगरी सीकर में गर्ल्स हॉस्टल से एक करोड़ 70 लाख की चोरी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सीकर पुलिस ने हॉस्टल की वार्डन सजना कौर समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीकर पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि 28 अगस्त 2023 को सूचना मिली थी कि शहर के नामी कोचिंग संस्थान के कल्पना चावला गर्ल्स हॉस्टल के कमरे से 74 लाख रुपये की चोरी हो गई।
मौके पर सीकर पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि चोरी 74 लाख नहीं बल्कि एक करोड़ 70 लाख की थी। सीकर पुलिस की विशेष टीमें गठित कर पूरे मामले की जांच की गई। सीकर पुलिस की जांच में सामने आया कि कोचिंग संस्थान में छात्रों की फीस के जो रुपये जमा होते थे उन्हें गर्ल्स हॉस्टल के एक कमरे में रखा जाता था। हॉस्टल वार्डन को इन रुपयों के बारे में पता था। शेष स्टाफ तो यहीं मानता था कि इस कमरे में दस्तावेज रखे जाते हैं। हॉस्टल वार्डन सजना कौर ने रुपयों की रैकी और अपने परिचित ठेकेदार विजेंद्र को इनकी जानकारी दी। चोरी की योजना बनाई। अन्य लोगों को भी उसमें शामिल किया। सातों आरोपियों ने मिलकर हॉस्टल से नकदी चुराई और आपस में पैसे बांटा भी लिए। शक के आधार पर सीकर पुलिस ने वार्डन को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पहले वह गुमराह करती रही। फिर सख्ती बरतने पर सच उगल दिया। बता दें कि करीब एक सप्ताह से पूरे सीकर शहर में गर्ल्स छात्रावास से एक करोड़ से ज्यादा की चोरी का यह पूरा मामला छाया हुआ था। खुलासे के लिए सीकर पुलिस की टीम कड़ी मेहनत कर रही थी। तकनीकी पहलुओं पर भी बारीकी से नजर रखी जा रही थी। साथ ही संदिग्धों के संभावित ठिकानों पर भी टीमें लगातार दबिश दे रही थी। सोमवार को सीकर पुलिस ने प्रकरण का खुलासा कर दिया।