Home » बड़ी सफलता : बीएसएफ ने 15 करोड़ रुपए की हेरोइन की जब्त
राजस्थान

बड़ी सफलता : बीएसएफ ने 15 करोड़ रुपए की हेरोइन की जब्त

बीकानेर।  सीमा सुरक्षा बल की इंटेलिजेंस ब्रांच ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 15 करोड़ रुपये मूल्य की तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद की। यह कार्रवाई सेक्टर हेडक्वार्टर बीकानेर की इंटेलिजेंस ब्रांच की पुख्ता सूचना के आधार पर की गई।

विदुर भारद्वाज (डीआईजी इंटेलिजेंस, जोधपुर) के निर्देश पर उप समादेष्टा इंटेलिजेंस महेश चंद जाट, इंस्पेक्टर ताराचंद यादव, इंस्पेक्टर अजय कुमार पांडे, दीपक कुमार और उनकी टीम ने पूरे इलाके में व्यापक सर्च अभियान चलाया। इसी अभियान के दौरान 12 केएनडी इलाके में एक पीले रंग के पैकेट में तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

सुरक्षा एजेंसियों का संयुक्त अभियान- बीएसएफ की इंटेलिजेंस ब्रांच की सूचना पर इस अभियान में बीएसएफ की 140वीं वाहिनी के कमांडेंट प्रभाकर सिंह, कार्यवाहक कंपनी कमांडर दीपक कुमार और उनकी टीम ने पुलिस रावलामंडी के साथ मिलकर पूरे इलाके की सघन तलाशी ली। बीएसएफ इंटेलिजेंस ब्रांच के लिए 2025 में यह सबसे बड़ी हेरोइन बरामदगी मानी जा रही है।

युवाओं को नशे से बचाने की पहल
बीएसएफ इंटेलिजेंस ब्रांच बीकानेर बॉर्डर क्षेत्र में अत्यधिक सतर्कता से काम कर रही है, ताकि इस इलाके को नशे और अपराध मुक्त बनाया जा सके। उप कमांडेंट महेश चंद जाट समय-समय पर ग्रामीणों और युवाओं को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं, ताकि युवा पीढ़ी नशे के जाल में न फंसे और अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ सके।

Search

Archives