Home » रबर गोदाम में आग का तांडव, आसमान में काले धुएं का गुबार
राजस्थान

रबर गोदाम में आग का तांडव, आसमान में काले धुएं का गुबार

जयपुर । राजस्थान के जयपुर में बड़ा हादसा हो गया। जयपुर के हरमद में रबर के गोदाम में भीषण आग लग गई। दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई हैं। फिलहाल अभी इस घटना में जान-माल के नुकसान होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। मामले की जांच की जा रही है। आग लगने से आसमान से लेकर पूरे मार्केट में धुंआ-धुंआ हो गया है। गोदाम के आसपास रहने वाले लोगों को मौके से हटाया गया। इलाके में लाइट बंद कर दी गई है। आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। चारों तरफ धुंए का गुब्बार छाया देखकर वहां हडक़ंप मच गया। सूचना मिलने के बाद दमकल की 30 से ज्यादा गाडिय़ां मौके पर पहुंची। लेकिन आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। बता दें कि फैन बेल्ट का यह गोदाम यूको बैंक के ऊपर बना हुआ है। आग की घटना को देखते हुए पुलिस ने दोनों तरफ ट्रैफिक को डाइवर्ट किया है।ं

Search

Archives