उदयपुर। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक कैफे संचालक ने घिनौना काम को अंजाम दिया है। संचालक ने उसके कैफे में आने वाले युवक-युवतियों के निजी पलों को चोरी-छिपे कैमरे में कैद कर लिया। पूरा मामला पुलिस की जांच में खुला। पुलिस को आरोपी के आईफोन से 33 अश्लील वीडियो और कई आपत्तिजनक तस्वीरें मिलीं।
यह मामला उस समय खुला, जब पुलिस ने एक बदमाश को तलवारों के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान दुर्ग निवासी दुष्यंत कुमावत (25) के रूप में हुई, जो ’फोर्ट कैफे’ नाम से कैफे संचालित करता था।
पुलिस की जांच में हुआ खुलासा
पुलिस ने जब उसके आईफोन की जांच की तो उसमें एक हिडन फोल्डर मिला, जिसमें ये अश्लील सामग्री पाई गई। आरोपी ने शुरुआत में यह दावा किया कि वीडियो उसने इंटरनेट से डाउनलोड किए थे, लेकिन जांच में यह सामने आया कि ये वीडियो उसके कैफे में बनाए गए थे। पुलिस अब यह जांच रही है कि क्या आरोपी इन वीडियो का गलत इस्तेमाल कर किसी को ब्लैकमेल कर रहा था या इन्हें बेचने की योजना बना रहा था।