Home » कार और वैन की टक्कर, लगी भीषण आग, ड्राइवर की जलकर मौत, मची अफरा तफरी
राजस्थान

कार और वैन की टक्कर, लगी भीषण आग, ड्राइवर की जलकर मौत, मची अफरा तफरी

भीषण सड़क हादसे में एक की मौत

भीलवाड़ा। राजस्थान में कोटा-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे-27 पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाईवे पर कार और वैन में भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद वैन खाई में गिर गई और फिर उसमें आग लग गई। आग लगने की वजह से वैन के ड्राइवर की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। दोनों गाड़ियों के बीच भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि वैन पुलिया से उछलकर करीब 15 फीट गहरी खाई में जा गिरी और फिर उसमें धमाके के साथ आग लग गई और ड्राइवर जिंदा जल गया।

इस हादसे में वैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसे पहचानना भी मुश्किल हो गया। मांडलगढ़ थाना प्रभारी और आईपीएस प्रोबेशनर जतिन जैन ने बताया कि ईको वैन चित्तोड़गढ़ की तरफ से आ रही थी और कार मैनाल की ओर से।

उन्होंने बताया कि पुलिया के पास दोनों गाड़ियों में आमने-सामने की टक्कर हो गई और वैन खाई में गिर गई। वैन में डाइवर अकेला था और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार पति-पत्नी और उनके दो बच्चों को गंभीर हालत में मांडलगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है।

थाना प्रभारी के अनुसार, वैन में गैस किट लगी हुई थी, कार के साथ हुई टक्कर के बाद उसमें विस्फोट हो गया और आग भड़क गई। हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

Search

Archives