उदयपुर। उदयपुर के पई गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। घर के बाहर रखे सुखे चारे में तीन बच्चे खेल रहे थे। तभी किसी ने माचिस जलाई और इस वजह से चारे में आग लग गई। देखते ही देखते तीनों बच्चें आग की चपेट में आ गए। दो बच्चों की इस हादसे में मौत हो गई और एक बच्चा गंभीर घायल हो गया।
पुलिस ने बताया, पांच वर्षीय आशीष पुत्र कैलाश मीणा, चार वर्षीय पीयूष पुत्र कैलाश मीणा और चार वर्षीय विशाल पुत्र मांगीलाल चारे के ढेर के पास खेल रहे थे। बच्चों के खेलते वक्त किसी ने माचिस जलाई, जिससे सूखे चारे में आग लग गई। आग काफी तेजी से सुखे चारे में फैल गई, जिससे तीनों बच्चे आग की लपटों में फंस गए।