Home » वंदे भारत ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश, पटरियों पर पत्थर रखकर गाड़ दिया था मोटा सरिया
देश राजस्थान

वंदे भारत ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश, पटरियों पर पत्थर रखकर गाड़ दिया था मोटा सरिया

गंगरार के सोनियाणा इलाके में सामने आई घटना, रेलवे पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में उदयपुर-जयपुर वंदे भारत ट्रेन को कुछ बदमाशों ने चित्तौड़गढ़ इलाके में बेपटरी करने का प्रयास किया। बदमाशों रेलवे ट्रैक पर पत्थर रख दिए और वहां मोटे-मोटे दो सरिये गाड़ दिए, लेकिन लोको पायलट की सतर्कता से बड़ी घटना होने से टल गई है। समय रहते ट्रेन को रोक दिया गया। एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने पत्थरों और सरियों को वहां से हटवाया। रेलवे पुलिस बदमाशों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। आज यह कोशिश उस समय की गई जब पीएम नरेन्द्र मोदी चित्तौड़गढ़ दौरे पर थे।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटनाक्रम सोमवार को सुबह 9.55 बजे हुआ उस समय वंदे भारत एक्सप्रेस उदयपुर से जयपुर जा रही थी। असामाजिक तत्व गंगरार के सोनियाणा इलाके में इस वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, वहां उन्होंने पटरी पर पत्थर रख दिए, वहीं रेलवे ट्रैंक पर पटरियों पर लगाए जाने वाले टैक्नीकल लॉक से पास बड़े-बड़े सरिये गाड़ दिए। अगर ट्रेन वहां से गुजरती को कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

गनीमत रही कि लोको पायलट ने दूर से देख लिया और ट्रेन का ब्रेक लगा दिया। ट्रेन केे लोको पायलट ने नीचे उतरने के बाद रेलवे पुलिस को इसकी जानकारी दी। इस पर रेलवे पुलिस और आलाधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और रेलवे ट्रैक से पत्थरों को हटाकर गाड़े गए सरिये को बाहर निकाला। जांच पड़ताल के बाद वंदे भारत ट्रेन को वहां से रवाना किया गया.
वंदे भारत में पथराव भी हो चुका है

उल्लेखनीय है कि वंदे भारत ट्रेन पर पूर्व में पथराव भी किया गया था। इसके अलावा राजस्थान के अलवर जिले में भी अजमेर-दिल्ली वाया जयपुर वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किए जाने की घटना हो चुकी है। राजस्थान में उदयपुर-जयपुर के बीच हाल ही में वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है। यह राजस्थान की तीसरी वंदे भारत ट्रेन है। अब राजस्थान में चौथी वंदे भारत ट्रेन चलाने को भी हरी झंडी मिल चुकी है।

Search

Archives