Home » साइबर ठगी: 3 अंतर्राज्यीय ठग गिरफ्तार, इतने लाख की ठगी का खुलासा
राजस्थान

साइबर ठगी: 3 अंतर्राज्यीय ठग गिरफ्तार, इतने लाख की ठगी का खुलासा

दौसा। अलग-अलग तरीके से लोगों को लाखों का चूना लगाने वाले 3 साइबर ठगों को दौसा साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में दौसा साइबर थाना पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षक दौसा वंदिता राणा के निर्देशानुसार सोहनलाल पुलिस निरीक्षक साइबर थाना एवं प्रेमनारायण प्रभारी साइबर सेल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा साइबर ठगी के मुकदमे में वांछित तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

पुलिस ने बताया, पीड़ित ने तीन दिन पहले इस आशय की रिपोर्ट दी कि उसने फेसबुक पर GTL Tower के पेज पर रिलायंस जियो कंपनी का टावर लगाने के बारे में देखा। इस पर दिए गए मोबाइल नम्बरों पर कॉल करने पर आरोपियों ने उसकी जमीन पर मोबाइल टावर लगाने के नाम पर धोखाधड़ी कर करीब 8 लाख 22 हजार 525 रुपये की आनलाइन ठगी की।

इस पर जिला पुलिस अधीक्षक दौसा ने इस प्रकार की हुई घटना को गंभीरता से लिया और पुलिस थाना साइबर व साइबर सेल जिला दौसा से एक विशेष टीम का गठन किया। इस पर टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रकरण में पीड़ित के बैंक खाते से जिन खातों में राशि ट्रांसफर हुई है, उन खातों का पता लगाया और तकनीकी पहलुओं, वैज्ञानिक तरीकों से विश्लेषण कर, आधुनिक संसाधन का प्रयोग कर कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए अनुसंधान करने से अपराधियों का ग्वालियर मध्यप्रदेश में होना ज्ञात हुआ था। आरोपियों की जांच शुरू की गई तो लोकेशन ग्वालियर में होना बताया।

इस पर साइबर थाना से हेड कांस्टेबल निरीक्षत रतनलाल, कांस्टेबल निरीक्षक भाग सिंह, मुरारी लाल, देवेन्द्र व पुलिस अधीक्षक कार्यालय की साइबर सेल से कानि जगमाल सिंह, महेन्द्र कुमार की टीम गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए ग्वालियर रवाना किया गया। जहां लोकल पुलिस की मदद से भीम उर्फ भीम रामपाल उर्फ रोहित, महेन्द्र सिंह राजपूत और कुलदीप को गिरफ्तार करने में सफतला हासिल की।