Home » ड्रग्स सप्लाई करने वाला दंपत्ति गिरफ्तार, 11 लाख नकदी व तीन कारतूस बरामद
राजस्थान

ड्रग्स सप्लाई करने वाला दंपत्ति गिरफ्तार, 11 लाख नकदी व तीन कारतूस बरामद

राजस्थान/श्रीगंगानगर। जिले के रायसिंहनगर क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। क्षेत्र में नशे के मुख्य सप्लायर पति-पत्नी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की।

थाना प्रभारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि मुखबीरों की जानकारी के आधार पर पुलिस ने दबिश कर नशा सप्लायर आशीष राठी और उसकी पत्नी सिमरन राठी को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से 128 ग्राम स्मैक चिटा, 75 ग्राम अफीम और 10,08390 रुपये नकदी व तीन कारतूस बरामद किए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि इस कार्रवाई के लिए पिछले कई दिनों से प्रयास किए जा रहे थे।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सत्यनारायण गोदारा, विनोद मीणा एएसआई, प्रमोद कुमार एएसआई, कांस्टेबल विजय कुमार, अशोक कुमार, महादेव, सुमन, गुरप्रीत सिंह शामिल रहे। उन्होंने बताया कि नशे की वजह से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। रायसिंहनगर पुलिस नशे सप्लायरों को किसी प्रकार की कोई रियायत नहीं देगी। बहरहाल, आरोपित पति-पत्नी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। इसके बाद ही खरीद-फरोख्त संबंधी जानकारी और मिल पाएगी।

दो पार्षदों सहित तीन लोग 40 किलो पोस्त सहित गिरफ्तार- श्रीगंगानगर के राजियासर पुलिस ने गांव कानौर की रोही के निकट 40 किलो अवैध डोडा पोस्त सहित दो पार्षदों समेत तीन लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई को अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे पर नाकाबंदी कर अंजाम दिया। वहीं, तस्करी में इस्तेमाल होने वाली दो कारों को भी जब्त किया गया है।

दरअसल  कांस्टेबल आत्माराम को मुखबिर से दो कारों से अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने की सूचना मिली। इस पर कांस्टेबल परताराम, विनोद कुमार और प्रमोद कुमार के साथ अमृतसर-जामनगर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे पर कानोर गांव की रोही के पास नाकाबंदी की। इस दौरान बीकानेर की ओर से आ रही स्विफ्ट कार को रोकने का इशारा किया तो चालक ने कार की रफ्तार को बढ़ाते हुए भागने का प्रयास किया। संदेह होने पर टीम ने पीछाकर कार को पकड़ लिया।

कार सवार दो लोगों से इस तरह वाहन को भगाने का कारण पूछा तो दोनों घबरा गए। कार की तलाशी लेने पर कार से पोस्त बरामद हुई। इस दौरान पीछे से आ रही एक अन्य स्विफ्ट कार को रोककर तलाशी ली तो बीच की सीट पर एक कट्टा और डिग्गी में भी एक कट्टा पोस्त बरामद हुआ। पूछताछ करने पर अपना नाम प्यारेलाल तथा शिवकुमार निवासी पीलीबंगा जिला हनुमानगढ़ का रहने वाला बताया।

पुलिस ने तीनों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त कारें भी जब्त कर ली। सीआई ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी इस पोस्त को पीलीबंगा क्षेत्र में ले जाकर सप्लाई करने वाले थे। जानकारी में सामने आया है कि पकड़े गए तीन आरोपियों में से तोजेंद्र सिंह पीलीबंगा में निर्दलीय, जबकि प्यारेलाल कांग्रेस पार्टी का पार्षद है। प्रकरण की आगामी जांच सूरतगढ़ सिटी थाना के सब इंस्पेक्टर नगेंद्र सिंह को जांच सुपुर्द की गई है।

Search

Archives