जयपुर। राजस्थान के कोटा में 16 साल की एक नाबालिग लड़की और एक 22 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। नाबालिग लड़की और युवक पिछले दो दिन से लापता थे। दोनों स्वजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई थी। रानपुर पुलिस थाना अधिकारी भंवर सिंह ने बताया कि नाबालिग लड़की और युवक गोलू कोटा के शांति नगर में रहते थे। दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
स्वजनों ने जताई थी नाराजगी
दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी मिलने पर स्वजनों ने नाराजगी जताई थी। इस पर मंगलवार शाम को दोनों ट्रेन के आगे कूद गए। मौके पर दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शिनाख्त के बाद दोनों के शव स्वजनों को सौंप दिए । पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।