Home » ज्वेलर्स से लूटपाट की कोशिश व मारपीट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान

ज्वेलर्स से लूटपाट की कोशिश व मारपीट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

बिसाऊ (झुंझुनूं) । एक माह पूर्व कुल्हरियों की ढाणी के पास ज्वेलर्स से लूट का प्रयास करने और कार में तोड़फोड़ के मामले में बिसाऊ पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 17 जनवरी को बाला का बास में रहने वाले लादूसर निवासी चंदगीराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बिसाऊ में ज्वेलरी की दुकान है। वह अपने भाई मातूराम के साथ कार से घर जा रहा था। शेशू स्टैंड पर पहुंचे तो वहां पर बिना नबर की सफेद गाड़ी खड़ी थी। उसके साइड में एक व्यक्ति खड़ा था, जो दिन में उनकी दुकान पर सोने की अंगूठी व चेन के बारे में पूछताछ करके गया था। जब वे शेशू स्टैंड के आगे निकले तो वह गाड़ी उनकी कार का पीछा करने लगी।

दो-तीन बार ओवरटेक करते हुए हमारी कार को रुकवाने की कोशिश की। तब खतरे को भांपते हुए हमने अपनी कार को कुल्हरियों की ढाणी निवासी रिश्तेदार सुरेंद्र कुमार जांगिड़ के घर के आगे रोकी। वहां पर पीछा कर रही गाड़ी से तीन-चार व्यक्ति नीचे उतरे और लोहे की रॉड से कार के शीशे तोड़ दिए। कार में रखी जेवरात को लूटने का प्रयास किया। शोर मचाने पर वे भाग गए।

रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया और टांई निवासी जुनैद अली (19) , बिसाऊ निवासी सोएल (20) , आफताब खान उर्फ आदिल (23) व कमल कुमार मीणा (18) को हिरासत में लिया। पूछताछ में घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों ने बताया कि मुख्य आरोपी भिंचरी निवासी पिंटू मेघवाल है। वह लूट के अन्य मामले में रतननगर जेल में बंद है। 17 जनवरी को जुनैद व कमल मीणा ने पिन्टू मेघवाल से मिलकर लूट का प्लान बनाया था।

जुनैद व कमल मीणा ने बिसाऊ में रैकी की थी। कमल ने ही बाइपास चौराहे से बाइक से ज्वेलर की गाड़ी की लोकेशन पता कर शेशु स्टेंड पर खड़े जूनैद को बताया।आरोपियों ने अपनी गाड़ी की नंबर प्लेट उतारकर पीछा किया था। बहरहाल पुलिस की पूछताछ जारी है।