Home » नेता, व्‍यापारी और हिस्‍ट्रीशीटर की हत्‍या करने आए चार शार्प शूटर पकड़ाए
जयपुर राजस्थान

नेता, व्‍यापारी और हिस्‍ट्रीशीटर की हत्‍या करने आए चार शार्प शूटर पकड़ाए

राजस्‍थान.  विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान अजमेर से चार शार्प शूटर पकड़े गए हैं। ये चारों एक नेता, व्‍यापारी और हिस्‍ट्रीशीटर की हत्‍या करने की फिराक में थे। अजमेर पुलिस के 300 पुलिसकर्मियों ने रात को सात घंटे तक 200 घरों में दबिश देकर इन्‍हें अपनी गिरफ्त में लिया है।

मीडिया से बातचीत में अजमेर सिटी एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस को जानकारी मिली थी कि भरतपुर से चार शार्प शूटर आए हुए हैं, जो अजमेर के कुंदन नगर इलाके में रह रहे हैं। इनकी गतिविधि संदिग्‍ध है। ये चारों किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।

रात आठ बजे अजमेर शहर की नौ थानों की पुलिस ने कुंदन नगर इलाके में दबिश दी। सात घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया। घर-घर जाकर जांच की। एक मकान से रात तीन बजे भरतपुर निवासी कपिल कुमार (28) विजय उर्फ विक्की उर्फ पण्डित (20) सौरभ (20) अभिषेक (20) को गिरफ्तार किया। इनके पास से 7 पिस्टल व 82 कारतूस बरामद किए हैं। अजमेर पुलिस ने चारों आरोपियों से दिनभर पूछताछ की, जिसमें शार्प शूटरों ने किसी वरूण चौधरी व आकाश सोनी के बुलाने पर आना बताया। उन्‍होंने इनको पॉलिटिशियन, ज्वैलर और हिस्ट्रीशीटर संजय मीणा की हत्‍या के लिए 10 लाख रुपए की सुपारी दी थी। शार्प शूटरों को बुलाने का आरोपी वरुण चौधरी अभी फरार है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है जबकि आकाश सोनी को गुरुवार को ही हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया था। आकाश ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया से व्यापारियों को धमकी भरी पोस्ट लिखी थी।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि संजय मीणा की हत्या का प्‍लान वरुण चौधरी ने बनाया था। वह उससे अपने मामा धर्मेंद्र चौधरी की हत्या का बदला लेना चाहता था। संजय मीणा ने 10 जनवरी 2015 में हिस्ट्रीशीटर धर्मेंद्र चौधरी की हत्या कर दी थी।