राजस्थान. विधानसभा चुनाव 2023 की आचार संहिता लगने और भाजपा-कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने से पहले अशोक गहलोत सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। गहलोत सरकार ने राजस्थान कैडर के 20 आईएएस व 20 आईपीएस के तबादले किए हैं। राजस्थान में भारतीय प्रशासनिक सेवा व भारतीय पुलिस सेवा के अफसरों के इन तबादलों से छह जिलों के पुलिस अधीक्षक और पांच जिलों के कलेक्टर बदल गए हैं। इसमें नवपदोन्नत 8 आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं।
आदेश के अनुसार अजमेर स्थित होटल में मारपीट के आरोपी रहे आईएएस गिरधर व IPS सुशील कुमार को पोस्टिंग दे दी गई। मारपीट केस में निलंबन से बहाली के बाद ये दोनों अफसर APO चल रहे थे। तीन IAS को अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।
राजस्थान में आईएएस के तबादले आईएएस अधिकारी व नया पद
डॉ. आरूषि अजेय मलिक-संभागीय आयुक्त-जयपुर
कृष्ण कुणाल- सचिव, अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग
संदेश नायक- प्रबंध निदेशक,राजफैड
खजान सिंह-सदस्य, राजस्थान कर बोर्ड
कन्हैया लाल स्वामी-आयुक्त कृषि एवं पंचायती राज (कृषि)
मनीषा अरोड़ा-आयुक्त, परिवहन विभाग
चिनमयी गोपाल-प्रबंध निदेशक,
रूडा पीयूष सांभरिया-महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक