सीकर. निदेशक साक्षरता एवं सतत शिक्षा दीप्ति कछवाहा ने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सीकर में आयोजित बैठक में महिला एवं बाल विकास, महिला अधिकारिता कृषि, चिकित्सा, पंचायती राज सहित ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत सरकारी विभाग एन.जी.ओ. एवं जन प्रतिनिधीगणों का सहयोग प्राप्त करने के बारे में निर्देशित किया।
जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार लाटा ने बताया कि सीकर एवं नीमकाथाना जिले के सभी 12 ब्लॅाक के ब्लॅाक समन्वयक साक्षरता, शिक्षा विभाग के अधिकारी गणों की बैठक में नव साक्षरों की स्वयंसेवी शिक्षकों के माध्यम से ऑफलाईन, आनॅलाईन कक्षाओं का विद्यालय में पीईईओ के माध्यम से संचालित करवाने, शिक्षण सामग्री में भामाशाहों, एनजीओ के सहयोग प्राप्त करने तथा आगामी 57 वें अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अन्तर्गत एक सितम्बर से 08 सितम्बर 2023 तक साक्षरता सप्ताह का आयोजन करने, जिला, ब्लॅाक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर विश्व साक्षरता दिवस मनाने के बारे में चर्चा की गई। ग्राम पंचायत स्तर पर सेवानिवृत शिक्षक, भूतपूर्व सैनिक एवं विद्यार्थियों द्वारा उनके घर-परिवार के सक्षम असाक्षरों को साक्षर बनाने तथा क्रिटीकल जीवन कौशल विकास, आपदा प्रबन्धन, चुनावी साक्षरता एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देने में सहयोग प्राप्त करने के लिए समस्त ब्लाॅक समन्वयक साक्षरता को कार्ययोजना बनाने के बारे में निर्देश दिये गये।
निदेशक कछवाहा ने शिक्षा विभाग के गुड टच, बैड टच कार्यक्रम की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये तथा स्थानीय राधाकृष्ण मारू राबाउमावि सीकर में की जा रही इस संबंध में तैयारियों का निरीक्षण भी किया।
बैठक मे जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक, सीकर शीशराम कुल्हरी, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारम्भिक शिक्षा, सीकर लालचन्द नहलिया, ए.पी.सी विक्रम सिंह शेखावत, सीबीईओ, कार्यालय के सूचना सहायक मुकेश कुमार तथा कनिष्ठ सहायक मुकेश सैनी, भारत सैन उपस्थित थे।