Home » उदयपुर में भीषण सड़क हादसा: डिवाइडर से टकराई कार, पांच दोस्तों की दर्दनाक मौत
राजस्थान

उदयपुर में भीषण सड़क हादसा: डिवाइडर से टकराई कार, पांच दोस्तों की दर्दनाक मौत

जयपुर। राजस्थान के उदयपुर जिले में गोगुंदा-पिंडवाड़ा राजमार्ग पर एक कार डिवाइडर से टकरा गई। पुलिस ने सोमवार को बताया कि इस हादसे में एसयूवी के पलट जाने से पांच दोस्तों की मौत हो गई।

थाना प्रभारी प्रभु सिंह ने कहा कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। मृतकों की पहचान भीमा नाथू गरासिया पूनाराम गरासिया मनोहर गरासिया और मुकेश के रूप में हुई है। फिलहाल उनके परिजनों को जानकारी दे दी गई है। हादसा बेकरिया थाना क्षेत्र में रविवार रात को हुआ। ये सभी 22-25 आयु वर्ग के थे। फिलहाल, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उनके परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है।

Search

Archives