Home » कार-ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत, 9 लोगों की मौत, एक गंभीर
राजस्थान

कार-ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत, 9 लोगों की मौत, एक गंभीर

राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक कार और तेज रफ्तार ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है। हादसा शनिवार देर रात NH 52 पर अकलेरा के के समीप पंचोला गांव में हुआ।

बताया जा रहा है कि वैन में 10 युवक सवार थे, जिनमें तीन की मौत मौके पर ही हो गई, वहीं छह ने अस्पताल में दम तोड़ा। एक की हालत गंभीर बनी हुई है। कार सवार सभी एक शादी समारोह में शामिल होकर मध्यप्रदेश से वापस लौट रहे थे। कार पंचोला गांव पहुंची ही थी कि तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ंत हो गई।

झालावाड़ की पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के अनुसार, ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।  मामले की जांच की जा रही है।

Search

Archives