राजस्थान /भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। आईआईटी स्नातक इंजीनियर दीपक नायर ने अंधविश्वास और मानसिक विकृति के चलते अपने दो दोस्तों और मंदिर के एक चौकीदार की बेरहमी से हत्या कर दी है। हत्या के बाद उसने उनकी लाशों के साथ भी विभत्स हरकतें कीं। पुलिस ने दीपक नायर को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ में जो खुलासे हुए हैं, वे बेहद चौंकाने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार घटना की शुरुआत अय्यपा मंदिर के चौकीदार लाल सिंह रावणा की हत्या से हुई थी। दीपक ने मंगलवार रात करीब दो बजे मंदिर में घुसकर चौकीदार पर लात-घूंसों और फिर धारदार हथियार से 20 से अधिक वार किए। खासतौर पर सिर और प्राइवेट पार्ट को निशाना बनाया गया। हत्या के बाद दीपक काफी देर तक शव के पास बैठा रहा। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दीपक को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस उसे उसके घर न्यू बापूनगर लेकर गई तो वहां का नजारा और भी खतरनाक था।
घर में पुलिस को उसके दो दोस्तों संदीप भारद्वाज और मोनू के शव भी मिले। कमरे में चारों ओर खून बिखरा था, जले हुए गद्दे और टूटी लकड़ियों के बीच दोनों के शव पड़े हुए थे। दोनों पर भी धारदार हथियार से किए गए गहरे घाव थे और उनके प्राइवेट पार्ट को भी निशाना बनाया गया था। जांच में सामने आया कि दीपक ने वारदात की रात दोस्तों के साथ शराब पी थी और किसी बात पर बहस होने के बाद उसने आपा खोकर उनकी हत्या कर दी थी।