Home » MBBS फाइनल ईयर के छात्र की हार्ट अटैक से मौत.. पिछले बीस दिनों में ऐसी दूसरी घटना
राजस्थान

MBBS फाइनल ईयर के छात्र की हार्ट अटैक से मौत.. पिछले बीस दिनों में ऐसी दूसरी घटना

जयपुर। 20 वर्षीय एमबीबीएस छात्र जलद शर्मा की जयपुर में हार्ट अटैक से मौत हो गई। छात्र जयपुर के निम्स मेडिकल कॉलेज में फाइनल ईयर में अध्ययनरत था। छात्र अलवर शहर के मेहंदी बाग का निवासी था।

छात्र जलद शर्मा को पहले पेट में गैस बनी

जलद के एक दोस्त ने मीडिया को बताया कि शनिवार को पहले उसे पेट में गैस की शिकायत महसूस हुई। इसके बाद क्लास पूरी करने के बाद वह ड्यूटी के लिए अस्पताल चला गया। जब परेशानी बढ़ी, तो दोस्तों ने डॉक्टर के पास ले जाने की सलाह दी, लेकिन जलद ने थोड़ी देर आराम करने की बात कही और अपने कमरे में चला गया। उसने खुद से दवा ली और आराम करने लगा। इसी दौरान उसकी पल्स रेट काफी कम हो गई। दोस्त उसे सीपीआर देते हुए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रविवार को घर लौटने वाला था

परिजनों के अनुसार जलद रविवार को घर लौटने वाला था, लेकिन उसकी जगह उसका शव पहुंचा, जिससे पूरे परिवार और इलाके में शोक की लहर फैल गई। जलद अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। पिता मनोज शर्मा दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर हैं और माता एक स्कूल में अध्यापक हैं। निम्स हॉस्पिटल के अनुसार, छात्र को हार्ट अटैक आया था। दोस्तों ने उसे सीपीआर देते हुए अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे बचाने के प्रयास किए गए, लेकिन सफल नहीं हो पाए।

पिछले 20 दिनों में दूसरी ऐसी घटना

करीब 20 दिन पहले भी अलवर के विवेकानंद नगर निवासी उत्कर्ष शर्मा, जो कजाकिस्तान में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था, की भी हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी। उसे भी अचानक सीने में दर्द हुआ था, और अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया था। दोनों मामलों ने युवाओं में बढ़ रहे हृदय रोगों को लेकर चिंता बढ़ा दी है।

40 वर्ष से कम उम्र के युवाओं में यह तेजी से बढ़ रहा

हार्ट अटैक के मामलों में चिंताजनक वृद्धि हो रही है। खासकर 40 वर्ष से कम उम्र के युवाओं में यह तेजी से बढ़ रहा है। कई युवा बिना किसी पूर्व लक्षण या चेतावनी के गंभीर दिल के दौरे का शिकार हो रहे हैं, जिससे उनकी जान को खतरा हो रहा है। हृदय रोग विशेषज्ञों का मानना है कि यह स्थिति जीवनशैली, तनाव और खान-पान की आदतों में बदलाव का परिणाम है।

Search

Archives