राजस्थान. भीलवाड़ा में मंगलवार सुबह भयंकर सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक पूरा परिवार पलभर में खत्म हो गया। मरने वालों में माता-पिता, बेटा-बहू शामिल हैं। यह परिवार कार में सवार होकर राजसमंद जिले के नाथद्वारा दर्शन करके लौट रहा था।
जानकारी के अनुसार अजमेर के निवासी राधेश्याम खंडेलवाल रिटायर्ड बैंक कर्मचारी हैं, जो अब डेयरी का संचालन करते थे। उनका बेटा मनीष खंडेलवाल, बहू याशिका और उनकी तीन साल की पोती कीया अमेरिका रहते थे। अमेरिका से हाल ही घर लौटे थे। यह परिवार अजमेर से नाथद्वारा, श्रीनाथजी के दर्शन करने कार से जा रहे थे। पुर थाना क्षेत्र पांसल गांव के निकट तेज गति से चल रही कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पर चढ़ गई। उसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक से कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
एक्सीडेंट इतना भयंकर था कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। तीन साल की मासूम बच गई। पूरी कार के परखच्चे उड़ गए। बच्ची को मामूली चोट आई है। एक्सीडेंट के बाद मौके पर उपस्थित लोगों ने पुलिस को सूचना दी।