जयपुर। उत्तर प्रदेश के मेरठ में मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर उसके शव को ड्रम में सीमेंट डालकर जमा दिया था। ठीक इसी तरह की घटना अब जयपुर में सामने आई है। यहां गोपाली ने अपने प्रेमी संग मिलकर अपने पति की हत्या कर दी फिर शव को बोरे में भरकर बाइक में घुमती रही।
महिला ने सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसके पति को उसके अफेयर के बारे में पता चल गया था। बाइक पर शव ले जाती महिला का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। उसमें महिला अपने प्रेमी संग बाइक पर एक बोरी में शव को ले जाते दिख रही है।