Home » नटवरलाल’ की खुली पोल, यू ट्यूब देखकर छाप रहा था नकली नोट, नाकेबंदी में पकड़ाया
राजस्थान

नटवरलाल’ की खुली पोल, यू ट्यूब देखकर छाप रहा था नकली नोट, नाकेबंदी में पकड़ाया

जयपुर। जयपुर पुलिस ने शाहपुरा से 21 वर्षीय बीएड छात्र सचिन यादव को नकली नोट छापने के आरोप में गिरफ्तार किया। सचिन ने यू-ट्यूब में वीडियो देखकर नकली नोट छापने की तकनीक सीखी थी। पुलिस ने उसे नाकेबंदी के दौरान रोका और तलाशी में उसके पास से 1.05 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए। सचिन ने गांव के पैतृक घर में प्रिंटर और कटर की मदद से नोट छापे।

अमरसर पुलिस थाना अधिकारी ने बताया कि सचिन को जयपुर जिले के शाहपुरा से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक बाइक से नकली नोट की आपूर्ति करने के लिए कहीं जा रहा है। पुलिस ने नाकेबंदी कर जांच शुरू की तो संदिग्ध गतिविधियां लगने पर सचिन को रोक कर पूछताछ की गई।

पुलिस ने बरामद किए नकली नोट

सचिन के पास एक लाख पांच हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि यू-ट्यूब पर वीडियो देखकर नोट छापने का विचार दिमाग में आया। इसके बाद उसने नोट छापने के लिए छोटा प्रिंटर, कागज और कटर खरीदकर गांव के ही पैतृक घर में नकली नोट छापना शुरू किया। नकली नोट छापने के बाद वह कुछ लोगों से संपर्क करता था, जिन्हें असली नोट के बदले पांच नकली नोट देता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Search

Archives