राजस्थान. बहनें अपने भाइयों की कलई पर रक्षासूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना कर रही हैं। वहीं, भाई भी अपनी बहनों को एक से बढ़कर एक तोहफे दे रहे हैं। राजस्थान में एक भाई ने बहन को रक्षाबंधन के तोहफे में चांद पर एक एकड़ जमीन खरीदकर दी है। मामला करौली का है।
जानकारी के अनुसार राजस्थान के करौली शहर में होली खिड़ कियां निवासी तरुण अग्रवाल के दो बहन प्रियंका व सोनिया अग्रवाल हैं। चंद्रयान-3 की सफलता के बीच तरुण ने इस बार बहनों को रक्षाबंधन के तोहफे में चांद पर जमीन देने का फैसला लिया। तरुण अग्रवाल जयपुर में रहकर बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रहा है। उसने डेढ़ माह पहले अमेरिका में इंटरनेशनल लूनर लैंड अथॉरिटी में चांद पर जमीन खरीदने के लिए आवेदन किया। साथ ही यह शर्त रखी थी कि जमीन के कागज उसे रक्षाबंधन 2023 से पहले चाहिए। लूनर लैंड अथॉरिटी ने तरुण को रक्षाबंधन से एक दिन पहले चांद पर ‘लेक आफ हैप्पीनेस’ के पास खरीदी गई 2 एकड़ जमीन का पंजीयन, नक्शा आदि उपलब्ध करवा दिया, जिसे तरुण ने रक्षाबंधन के तोहफे में अपनी बहनों को दे दिया। अनूठा उपहार पाकर बहनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मीडिया से बातचीत में तरुण ने बताया कि अमेरिका स्थित इंटरनेशनल लूनर लैंड अथॉरिटी एक तरह से वेबसाइट से है, जो चांद पर वर्चुअली जमीन बेचती है। चांद की जमीन पर कोई कब्जा नहीं मिलता। बस उसे कागजों में दर्शाया होता है। दो एकड़ जमीन के लिए तरुण को 150 डॉलर खर्च करने पड़े।