Home » राजस्थान में पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस, सेना की इंटेलिजेंस विंग ने रंगे हाथों पकड़ा
देश राजस्थान

राजस्थान में पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस, सेना की इंटेलिजेंस विंग ने रंगे हाथों पकड़ा

जयपुर। राजस्थान में जैसलमेर जिले के पोखरण में कैंट के समीप से मंगलवार को सेना की इंटेलिजेंस विंग ने एक पाकिस्तानी जासूस पकड़ा है। जासूस मनुजी भील परिवार के साथ 2014 में दीर्घकालिक वीजा लेकर भारत आया था। वह इस साल जनवरी महीने से सेना के कैंट इलाके में मजदूरी कर रहा था। पिछले दो-तीन दिन से संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए उस पर नजर रखी जा रही थी। जब जासूस की गिरफ्तारी हुई, उस समय पर मोबाइल पर पाकिस्तान में किसी से बात कर रहा था। उसके मोबाइल में पाकिस्तान के कई नंबरों पर बात करने और इंटरनेट मीडिया के माध्यम से पाक के लोगों से ऑडियो-वीडियो कॉल करने के साक्ष्य मिले हैं।

पाकिस्तान के बहावलपुर का मूलनिवासी

वह पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के बहावलपुर का मूलनिवासी है। बताया जा रहा है कि वह पाक सेना के अधिकारियों के संपर्क में था। सेना की इंटेलिजेंस विंग ने उसको जैसलमेर की पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि जांच एजेंसियां उससे पूछताछ करेंगी। उल्लेखनीय है कि राजस्थान का जैसलमेर जिला पाकिस्तान से सटा हुआ है।