Home » हेरिटेज होटल में अचानक घुस आया पैंथर, पर्यटकों में मचा हड़कंप
राजस्थान

हेरिटेज होटल में अचानक घुस आया पैंथर, पर्यटकों में मचा हड़कंप

जयपुर। जयपुर में स्थित हेरिटज होटल कानोता कैसल में गुरुवार को एक पैंथर घुस गया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। बाद में वन विभाग के कर्मचारियों ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पैंथर को ट्रैंकुलाइज कर पकड़ा। बस्सी वन विभाग के रेंजर पृथ्वीराज मीणा ने बताया कि पैंथर को रेस्क्यू कर पकड़ा गया। किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

पैंथर को नाहरगढ़ रेस्क्यू सेंटर में छोड़ा गया है। वहां पैंथर का प्राथमिक उपचार किया गया है। दरअसल, कानोता के आसपास बड़ी संख्या में वन्यजीवों की आवाजाही रहती है। पास में ही गलता और आमागढ़ के जंगल भी हैं। ऐसे में कई बार पैंथर भोजन की तलाश में इस इलाके में पहुंच जाते हैं।

अनुमान है कि यह पैंथर भी भोजन या पानी की तलाश में यहां पहुंच गया होगा, लेकिन कुत्तों के भौंकने से डर कर वह पहली मंजिल पर पहुंच गया। ऊपर स्टाफ रूम खुला हुआ था, तो पैंथर अंदरघुस गया।

Search

Archives