जयपुर। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की इटली में पैतृक संपत्ति में हिस्सा है। उनका पैतृक आवास इटली के लुसियाना में है। उन्होंने बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में राजस्थान से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है। नामांकन के दौरान दिए गए शपथ-पत्र में उन्होंने इटली की पैतृक संपत्ति में हिस्सा होने का उल्लेख किया है।
सोनिया गांधी ने नामांकन के दौरान दिए गए शपथ-पत्र में उन्होंने इटली की पैतृक संपत्ति में हिस्सा होने का उल्लेख किया है। इस संपत्ति की वर्तमान कीमत 26 लाख, 83 हजार, 594 रुपये बताई गई है। शपथ-पत्र के अनुसार सोनिया के पास कुल 12.53 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
सोनिया गांधी के पास 88 किलो चांदी और 1267 ग्राम सोना व जेवरात हैं। दिल्ली के डेरामंडी गांव में तीन बीघा (2529.28 वर्ग मीटर ) कृषि जमीन है। इसकी कुल कीमत पांच करोड़, 88 लाख रुपये बताई गई है। आय का स्रोत सांसद के तौर पर मिलने वाला वेतन, बैंक में जमा धन पर ब्याज और डिविडेंट है। किताबों की रायल्टी भी मिलती है। उनके पास अपना कोई वाहन नहीं है।