Home » सलमान के घर में फायरिंग का राजस्थान कनेक्शन, एसटीएस जयपुर पहुंची, लॉरेंस के गुर्गे से पूछताछ
देश राजस्थान

सलमान के घर में फायरिंग का राजस्थान कनेक्शन, एसटीएस जयपुर पहुंची, लॉरेंस के गुर्गे से पूछताछ

जयपुर। फिल्म अभिनेता सलमान खान घर के बाहर फायरिंग के मामले में मुंबई एटीएस की टीम सोमवार को जयपुर पहुंची है। मुंबई एटीएस के अधिकारियों ने जयपुर के सोड़ाला पुलिस थाने में लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे रितिक बॉक्सर से पूछताछ की है। इसके साथ ही हाल ही में पकड़ में आए लॉरेंस ग्रुप के कुछ अन्य लोगों और बाल सुधारगृह के बाल अपचारियों पर भी मुंबई एटीएस और राजस्थान पुलिस के अधिकारियों की नजर है।

सूत्रों के अनुसार मुंबई में सलमान के घर के बाहर फायरिंग कर भागे बदमाशों का कनेक्शन राजस्थान से होने के शक के कारण मुंबई एटीएस की टीम जयपुर पुलिस अधिकारियों के पास पहुंची है। मुंबई एटीएस ने जयपुर पुलिस के साथ में लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप से जुड़े रितिक बॉक्सर के साथ ही रोहित राठौड़ और नितिन फौजी से भी पूछताछ की है।

लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने घटना की जिम्मेदारी ली

उल्लेखनीय है कि सलमान खान के घर के बाहर रविवार सुबह पांच बजे बाइक पर आए दो बदमाशों ने फायरिंग की थी। इसके बाद लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने इस घटना की जिम्मेदारी ली थी। जयपुर पुलिस उपायुक्त दिगंत आनंद ने बताया कि रितिक बॉक्सर को एक व्यापारी को जान से मारने की धमकी के मामले में 11 अप्रैल को अजमेर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जयपुर के सोड़ाला पुलिस थाने में लाया गया है। यहां उससे पूछताछ की जा रही है।

रितिक लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का सक्रिय सदस्य

रितिक लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का सक्रिय सदस्य है। सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में मुंबई एटीएस की टीम के चार अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार मुंबई एटीएस को सूचना मिली है कि सलमान के घर के बाहर फायरिंग की साजिश राजस्थान में रची गई है। लॉरेंस बिश्नोई की टीम के कुछ सदस्य बाल सुधारगृह में भी रह रहे हैं। ऐसे में उनसे भी पूछताछ की गई है।