Home » राजस्थान को मिलेगी तीसरी वंदे भारत ट्रेन, जानें क्या होगा किराया
उदयपुर जयपुर राजस्थान

राजस्थान को मिलेगी तीसरी वंदे भारत ट्रेन, जानें क्या होगा किराया

उदयपुर. राजस्थान में तीसरी वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. लेकिन इसके लिए दिल्ली से सिग्नल का इंतजार किया जा रहा है पहले ट्रायल के बाद 15 अगस्त को यह ट्रेन उदयपुर से जयपुर के बीच में शुरू होने वाली थी. लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं होने के कारण ट्रेन की शुरुआत नहीं हो पाई है. आपको बता दें कि उदयपुर से जयपुर के बीच प्रस्तावित इस वंदे भारत ट्रेन के रुट चेन्नई से उदयपुर लाने और उदयपुर से जयपुर के ट्रायल तेजी से किया जा रहा है. अब रेलवे बोर्ड की मंजूरी आते ही इसका आधिकारिक कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा.

वंदे भारत उदयपुर से जयपुर के बीच चलने की तैयारी को लेकर अब लोगों में इस बात की जिज्ञासा भी है कि इस का रूट और किराया क्या होगा. इसमें किराए की अगर बात की जाए तो उदयपुर से जयपुर तक नियमित चलने वाली ट्रेन में थर्ड एसी का किराया 800 रुपए है. वहीं, यह ट्रेन उदयपुर से चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़ होकर जयपुर के दुर्गापुरा स्टेशन पर इसका ठहराव होगा.

तीसरी वंदे भारत ट्रेंन चलने की तैयारियां पूरी
राजस्थान में वंदे भारत ट्रेन अजमेर से दिल्ली छावनी के बीच 12 अप्रैल 2030 को शुरू की गई थी. वहीं, 7 जुलाई 2023 को दूसरी ट्रेन जोधपुर से साबरमती के लिए शुरू की गई. वही, अब राजस्थान की तीसरी वंदे भारत ट्रेन उदयपुर से जयपुर के बीच चलने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं यह ट्रेन 8 कोच के साथ उदयपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी है. इस वंदे भारत ट्रेन में सभी तरीके के आधुनिक नियंत्रण के साथ थी सफाई व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा गया है.