जोधपुर। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के पश्चिमी राजस्थान में गुर्गों की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर हैं। इनपुट के आधार पर बदमाशों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। इसी कड़ी में लॉरेंस गैंग से जुड़े लोगों के बारे में इनपुट मिलने पर राजस्थान पुलिस ने उसके और रोहित गोदारा गैंग से जुड़े बदमाशों के 13 ठिकानों पर छापेमारी भी की है।
इस दौरान सात बदमाशों को पकड़ लिया है। मौके से बिना नंबर की दो गाड़ियां भी मिली हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। हाल ही में पुलिस की दबिश में लॉरेंस बिश्नोई के दो शूटरों के राजस्थान से संबंध की बात सामने आने के बाद प्रदेशभर में संदिग्ध बदमाशों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
चूरू, नागौर, डीडवाना, बीकानेर, जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण, सीकर और झुंझुनूं के साथ ही अन्य इलाकों में कारवाई की गई। इसके बाद जोधपुर के निकट फलोदी और लोहावट से बदमाशों को पकड़ा गया है।
कई वारदात को दे चुके हैं अंजाम
बताया यह जा रहा है कि कई राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोग बदमाशों के निशाने पर थे, जिनसे वे मोटी रकम ऐंठने के साथ उनकी हत्या करने की फिराक में थे। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। ज्ञात हो राज्य में लॉरेंस विश्नोई गैंग के गुर्गे कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं।