जयपुर। राजस्थान के कोटपूतली- बहरोड़ जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जिले के सरुंड इलाके में सोमवार को एक तीन साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई। इस बात की जानकारी आनन- फानन में पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी होते ही पुलिस के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इसके तुरंत बाद बचाव काम शुरू कर दिया गया।
एसएचओ सरुंड मोहम्मद इमरान ने बताया कि खुला बोरवेल करीब 150 फीट गहरा है। उन्होंने इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए कहा कि चेतना नाम की बच्ची अपने पिता के खेत में खेल रही थी, तभी वह गलती से बोरवेल में गिर गई। उन्होंने बताया कि बच्ची को बचाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। इस घटना के बाद उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने अधिकारियों से बात की और बच्ची को जल्द से जल्द बचाने के निर्देश दिए।
बच्ची को बचाने के लिए प्रशासन स्थानीय लोगों की मदद ले रहा है। घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। वहीं, अधिकारियों ने ऐसे खुले बोरवेल को लेकर चेतावनी जारी की है। बच्ची को बचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।