जयपुर। शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती जाहिदा खान ने को शिक्षा संकुल में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के अधिकारियों की बैठक में समग्र शिक्षा के तहत संचालित विभिन्न गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में अधिकारियों के साथ वर्ष 2023-24 की वार्षिक कार्य योजना एवं बजट के प्रस्तावों पर बिंदुवार चर्चा की और आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
बैठक में श्रीमती खान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी वित्तीय वर्ष में प्रदेश में समग्र शैक्षिक विकास के लक्ष्य पर फोकस करते हुए विद्यालयों के सुदृढ़ीकरण, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शिक्षक प्रशिक्षण एवं क्षमता संवर्द्धन कार्यक्रम, सह शैक्षिक गतिविधियों तथा नवाचारों आदि की प्रगति की सतत मॉनिटरिंग की जाए। इसके लिए वित्तीय वर्ष प्रारंभ से ही सभी स्तरों पर पूरी प्लानिंग के साथ समयबद्ध कार्य हो, जिससे सभी मदों में आवंटित राशि का पूर्ण सदुपयोग करते हुए विभागीय योजनाओं और गतिविधियों के उद्देश्यों को समय पर पूरा किया जा सके।
बैठक में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त एवं राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मोहन लाल यादव ने वार्षिक कार्य योजना एवं विश्व बैंक के तहत स्टार्स प्रोजेक्ट की गतिविधियों पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करने को कहा। बैठक में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के अतिरिक्त परियोजना निदेशक डॉ. अनिल पालीवाल, राकेश गुप्ता, अतिरिक्त निदेशक श्रीमती ममता दाधीच के अलावा वित्तीय सलाहकार, उपायुक्त, उप निदेशक और अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।