Home » फरार बदमाश पर 50 पैसे का इनाम… राजस्थान पुलिस ने डॉन को दिखाई उसकी औकात
राजस्थान

फरार बदमाश पर 50 पैसे का इनाम… राजस्थान पुलिस ने डॉन को दिखाई उसकी औकात

जयपुर। राजस्थान के झुंझुनूं में पुलिस ने आर्म्स एक्ट में फरार एक बदमाश को पकड़ने के लिए महज 50 पैसे का इनाम घोषित किया है। इसके पीछे पुलिस अधीक्षक देवेंद्र बिश्नोई की दलील है कि कई बदमाश अपने ऊपर रखे इनाम को अपने रुतबे से जोड़कर इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल करते हैं। उनकी असली औकात दिखाने के लिए इस तरह का कदम उठाया गया है।

पुलिस की मंशा यह है कि बदमाश खुद को डॉन नहीं समझें। देवेंद्र बिश्नोई ने कहा कि पुलिस हमेशा बदमाशों को पकड़ने के लिए पांच सौ से एक लाख रुपये तक या इससे अधिक का इनाम घोषित करती है, लेकिन असल मायने में यह इनाम की राशि बदमाशों को पकड़वाने में काम नहीं आती है। इनाम के चक्कर में कोई भी बदमाश को पकड़ने का काम नहीं करता है।

पुलिस का अपना सूचना तंत्र ही बदमाशों को पकड़ने में काम आता है। हां, अधिक इनाम रखे जाने पर बदमाश अपना रुतबा बढ़ा हुआ जरूर मानते हैं। इसीलिए झुंझुनूं पुलिस ने फरार बदमाश योगेश को उसकी औकात बताने के लिए महज 50 पैसे का इनाम घोषित किया है। हम किसी भी हाल में बदमाश का महिमामंडन नहीं करना चाहते हैं। फरार बदमाश के खिलाफ सिंघाना पुलिस थाने में मामला दर्ज है। वह एक साल से फरार है।