जयपुर। चौमूं शहर के जयपुर-सीकर हाईवे पर स्थित वीर हनुमान मार्ग पुलिया के पास बुधवार सुबह अनियंत्रित होकर एक स्कूल बस पलट गई। बस के नीचे दबने से एक छात्रा की मौत हो गई और 10 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का चौमूं शहर के अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना के बाद मौके से ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।
इस दुर्घटना में 18 वर्षीय छात्रा कोमल देवंदा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस में लगभग 25 से 30 बच्चे सवार थे और यह हादसा संभवतः ब्रेक फेल होने के कारण हुआ। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ बच्चों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और लापरवाही का आरोप लगाया। चौमूं के सरकारी अस्पताल में भर्ती घायल बच्चों से मिलने पहुंचे जयपुर डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली और घटना की जांच शुरू की। स्थानीय निवासी गोविंद नारायण जांगिड़ ने कहा कि चौमूं में इस तरह के हादसे अक्सर होते रहते हैं, लेकिन परिवहन विभाग कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता।