Home » छह साल के मासूम को मुंह में दबाकर ले गया बाघ, मचा हड़कंप
राजस्थान

छह साल के मासूम को मुंह में दबाकर ले गया बाघ, मचा हड़कंप

राजस्थान। सवाई माधोपुर के प्रसिद्ध त्रिनेत्र गणेश मंदिर से एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दोपहर करीब तीन बजे दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के बीच उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बाघ जंगल से निकलकर आया और छह साल के मासूम को उठाकर ले गया। इस हमले में बच्चे की मौत हो गई है।

प्रत्यक्षदर्शी रामसिंह गुर्जर की मानें तो घटना उस वक्त हुई जब वे दर्शन कर मंदिर से वापस लौट रहे थे। उनके साथ एक महिला और उसका छोटा बेटा भी था। तभी अचानक जंगल से एक बाघ निकला और देखते ही देखते बच्चे को मुंह में दबाकर जंगल की ओर भाग गया। लोगों ने शोर मचाकर बच्चे को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन टाइगर पर इसका कोई असर नहीं हुआ।

हालांकि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई थी और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था, लेकिन सभी कोशिशें बेकार साबित हो गईं। विभाग की ओर से बताया गया कि टाइगर फिलहाल जंगल में एक जगह बैठा हुआ है और बच्चे की गर्दन पर पंजा रखे हुए है। स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है।

मंदिर के रास्ते बंदसुरक्षा बढ़ाई गई- इस घटना के बाद त्रिनेत्र गणेश मंदिर की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए थे। अमराई वन क्षेत्र में यह हमला हुआ था, जिसे अब उच्च अलर्ट पर रखा गया है। श्रद्धालुओं को सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर की ओर जाने से मना किया गया है। पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और लोगों से अपील की गई है कि वे जंगल की ओर न जाएं।

Search

Archives