Home » जासूस ने पाक एजेंट को दी थी जानकारी, महिला आईएसआई एजेंट के झांसे में आया भारतीय
देश राजस्थान

जासूस ने पाक एजेंट को दी थी जानकारी, महिला आईएसआई एजेंट के झांसे में आया भारतीय

जयपुर। राजस्थान के बीकानेर जिले में स्थित सेना की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में पकड़ा गया जासूस विक्रम सिंह हर बार युद्धाभ्यास के बारे में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को जानकारी देता था। महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में जब भी कोई विदेशी सेना आकर युद्धाभ्यास करती थी तब वह पूरी जानकारी आईएसआई तक पहुंचाता था। युद्धाभ्यास के दौरान उसके पास विदेश से कॉल आती थी।

सूत्रों के अनुसार पिछले महीने यहां हुए संयुक्त अरब अमीरात और वर्तमान में चल रहे जापान एवं भारत के संयुक्त युद्धाभ्यास के बार में भी विक्रम ने आईएसआई तक जानकारी पहुंचाई है। विक्रम को दो दिन पहले सेना की गुप्तचार शाखा, गुप्तचर ब्यूरो और राजस्थान इंटेलिजेंस ब्यूरो की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया था।

आईएसआई की महिला एजेंट के संपर्क में था विक्रम

विक्रम आईएसआई की महिला एजेंट के संपर्क में काफी समय से था। महिला एजेंट ने उसको खुद का नाम अनिता बताया था। राज्य इंटेलिजेंस के अतिरिक्त महानिदेशक संजय अग्रवाल ने बताया कि विक्रम ने अवैध एप (कॉलर आईडी स्पूफिंग ) के माध्यम से पांच-छह बार आईएसआई की महिला एजेंट से बात की थी।

जांच एजेंसियां विक्रम के बैंक खातों की पड़ताल में जुटीं

जांच एजेंसियां विक्रम के बैंक खातों की पड़ताल करने के साथ ही उसके स्वजन से भी पूछताछ कर रही हैं। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वह केवल महिला एजेंट के जाल में फंसकर ही सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां देता था या उसको पैसा भी मिलता था। बीकानेर जिले के लाखासर गांव का निवासी विक्रम फायरिंग रेंज में कैंटीन संचालित करता है। कैंटीन संचालित करने के कारण वह नियमित तौर पर फायरिंग रेंज में आता-जाता रहता है। विक्रम से जयपुर में पूछताछ की जा रही है।