जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री प्रसादीलाल मीना ने कहा कि राज्य सरकार चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कृत संकल्पि है। श्री मीना बुधवार को सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ शहर में 50 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले नवीन जिला अस्पताल के भवन का शिलान्यास करने के बाद उपस्थित जनसमूहो को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लक्ष्मणगढ़ के क्षेत्र के लोगों को पीएचसी, सीएचसी, उप जिला अस्पताल और अब जिला अस्पताल खुलवाकर बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवा रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 तक लक्ष्मणगढ़ में सीएचसी थी जिसमें केवल 5 डॉक्टर कार्यरत थे, लेकिन हमारी सरकार ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को समझते हुए लक्ष्मणगढ़ में जिला अस्पताल की सौगात दी है जिसमें लगभग 55 डॉक्टर बैठेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के लिए कभी किसी काम के लिए मना नहीं करते यह यहां के लोगों के लिए सौभाग्य की बात है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने आमजन को मंहगाई से राहत देने के लिए मंहगाई राहत कैंप आयोजित कर विभिन्न योजनाओं के गांरटी कार्ड देकर आमजन को लाभान्वित करने का काम किया है। उन्होंने कहा हमारी सरकार बिजली के बिलों में जनता को राहत प्रदान कर रही है साथ ही 1 करोड़ 38 लाख परिवारों को अन्नपूर्णा फूड पैकेट देने का काम कर रही है।
श्री मीना ने कहा कि राज्य सरकार ने चिरंजीवी योजना की शुरूआत कर गरीब, निर्धन लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देने का काम किया है वहीं सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले गए है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आज प्रदेश की जनता अपना 25 लाख रूपये तक का उपचार नि:शुल्क करवा रही है साथ ही राज्य सरकार ने राईट टू हैल्थ बिल शुरू कर देश को गौरवान्वित करने का काम किया है। उन्होंने नेछवा में जल्द ही 40 करोड़ रूपये की लागत से उप जिला अस्पताल खोलने की स्वीकृति प्रदान की।
पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री एवं लक्ष्मणगढ़ विधायक श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के विकास का श्रेय अगर किसी को जाता है तो वो लक्ष्मणगढ़ की जनता है। उनहोंने कहा कि लक्ष्मणगढ़ की जनता ने मुझे सेवा करने का मौका दिया है उसी का परिणाम है कि क्षेत्र में विकास की नई नजीर पेश हो रही है।
श्री डोटासरा ने कहा कि क्षेत्रवासियों की मांग के अुनसार राज्य सरकार ने चिकित्सा सुविधाओं में पीएचसी, सीएचसी, उप जिला अस्पताल, जिला अस्पताल खोले है यह यहां की लोगों के लिए बड़ी उपलब्धि है।
कार्यक्रम में केश कला बोर्ड अध्यक्ष श्री महेन्द्र गहलोत, नवलगढ़ विधायक श्री राजकुमार शर्मा, वक्फ विकास परिषद अध्यक्ष एवं फतेहपुर विधायक श्री हाकम अली, बीसूका जिला उपाध्यक्ष सुनीता गठाला, लक्ष्मणगढ़ प्रधान श्री मदन सेवदा, उप प्रधान ममता सैन, नेछवा प्रधान संतरा देवी, लक्ष्मणगढ़ नगरपालिका चैयरमैन श्री मुस्तफा कुरेशी ने भी संबोधन दिया।
इस अवसर स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद थे।