Home » आठ बार पलटी एसयूवी, नहीं आई किसी को एक भी खरोंच, उतरकर बोले- चाय मिलेगी क्या…
राजस्थान

आठ बार पलटी एसयूवी, नहीं आई किसी को एक भी खरोंच, उतरकर बोले- चाय मिलेगी क्या…

नई दिल्ली। नागौर में तेज रफ्तार एसयूवी मोड़ते समय हादसे का शिकार हो गई। स्पीड ज्यादा होने की वजह से ड्राइवर का नियंत्रण कार से खो गया और एसयूवी ने 8 पलटी खाई, लेकिन हैरानी की बात है कि उसमें बैठे पैसेंजरों को कुछ नहीं हुआ। उन्होंने क्षतिग्रस्त हो चुकी कार से उतरते ही एक कार शोरूम में जाकर कर्मचारी से चाय मांगी।

घटना के बारे में सुनकर लोग भी हैरान है। सोशल मीडिया पर इसका सीसीटीवी फुटेज भी खूब वायरल हो रहा है। यह घटना शुक्रवार की है। नागौर जिले में हाईवे पर एक एसयूवी तेज रफ्तार से चल रही थी। कार में 5 लोग सवार थे। एक मोड़ पर ड्राइवर ने कार को उसी स्पीड में मोड़ने का प्रयास किया। लेकिन इस कोशिश में उसने कार पर नियंत्रण खो दिया।

इसके बाद कार करीब 8 बार फ्लिप हुई और फिर पलटकर एक कार शोरूम के सामने आकर गिर गई। शोरूम के मेन गेट पर लगे सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि कार लोहे के दरवाजे पर फंस गई है।

ड्राइवर कूद गया था एसयूवी से

हादसा कितना जोरदार था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार को काफी क्षति पहुंची थी, लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि कार में बैठे पांचों लोगों में से किसी को एक खरोंच भी नहीं आई थी। अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कार के फ्लिप होने के दौरान ही ड्राइवर उसमें से कूद गया था, लेकिन गाड़ी में बैठे यात्री नहीं निकल पाए।

जब कार उल्टी होकर शोरूम के मेन गेट पर आकर गिर गई, तो उसमें बैठे यात्री बाहर निकल पाए। शोरूम में काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि ’उनमें से एक को भी चोट नहीं लगी थी। एक खरोंच तक नहीं आई थी।’ कर्मचारी ने बताया कि जैसे ही वे लोग उतरकर शोरूम के अंदर आए, उन्होंने कहा कि हमें चाय पिला दो। जानकारी के मुताबिक, ये लोग नागौर से बीकानेर जा रहे थे।

Search

Archives