Home » खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रतिभाओं को मिलेंगे बेहतर अवसर – खेल मंत्री
राजस्थान

खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रतिभाओं को मिलेंगे बेहतर अवसर – खेल मंत्री

जयपुर। युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री श्री अशोक चांदना ने मंगलवार को बूंदी के पगारा गाँव में 31 करोड़ की लागत से बन रही हुवालिया से मेडी सड़क के निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि इस सड़क निर्माण का कार्य जल्दी समाप्त किया जाए ताकि आमजन को इसका लाभ मिल सके।
पढ़ोगे – लिखोगे तो बनोगे नवाब
खेलोगे – कूदोगे तो बनोगे लाजवाब
खेल राज्य मंत्री ने इसके बाद बुन्दी के नैनवा में निर्माणाधीन खेल मैदान की कार्य प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को खेल मैदान में ड्रेनेज, फेंसिंग, विद्युत कनेक्शन, बाउंड्री वॉल सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के साथ ही खेल मैदान में रोशनी की पूर्ण व्यवस्था करने के निर्देश दिए ताकि रात्रि समय में भी खेल सुविधा उपलब्ध हो। उन्होंने स्टेडियम को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिये ताकि जनता को खेल मैदान का लाभ मिल सके।
नैनवा नगर पालिका में सुनी समस्याएं
श्री चंदना ने मंगलवार को बुन्दी की नैनवा नगर पालिका परिसर मे जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने आमजन के अभाव अभियोग सुनकर निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन खेल मैदान अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा। इसमें संपूर्ण व्यवस्थाएं होगी। इस खेल मैदान से खिलाड़ीयों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के बेहतर अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि नैनवा को स्वच्छ बनाना हमारा मकसद है। राज्य मंत्री ने बताया कि बजट में नैनवा के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने 6 करोड रुपए दिए इससे नैनवा क्षेत्र के विकास को ओर गति मिलेगी।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम भाई गुर्जर, अधिशासी अधिकारी मुकेश नागर, सहायक अभियंता गोविंद मिश्रा, सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Search

Archives