विश्व टीबी रोग दिवस पर स्वास्थ्य कर्मियों का राज्यस्तरीय सम्मान समारोह आयोजित
राजस्थान – जपपुर। प्रदेश में टीबी यानि क्षय रोग के सम्पूर्ण उन्मूलन के लिए पूरी कटिबद्धता के साथ प्रयास किये जा रहें हैं तथा हमें विश्वास है कि टीबी हारेगा और राजस्थान जीतेगा। हम सभी एकजुटता के साथ प्रयास कर रहें हैं।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री परसादी लाल मीणा ने विश्व टीबी रोग दिवस के अवसर पर बुधवार को टीबी उन्मूलन के लिए उल्लेखनीय कार्य करने वाले कार्मिकों के राज्यस्तरीय सम्मान समारोह के दौरान यह विश्वास व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हम सबका यह दायित्व है कि इस रोग के बारे में जानकारी और उपलब्ध उपचार सुविधा के अभाव में किसी भी रोगी को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार गरीबी में जीवन-यापन करने वाले हर आम व्यक्ति तक प्रभावी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राज्य में अब प्रति परिवार प्रतिवर्ष 25 लाख रुपए तक की राशि का कैशलैस उपचार मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत करवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि हर प्रदेशवासी को सभी राजकीय चिकित्सालयों में मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना के अंतर्गत आईपीडी व ओपीडी में सभी उपचार सेवाएं निशुल्क उपलब्ध हैं।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शासन सचिव डॉ. पृथ्वी ने बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार वर्ष 2025 तक देश से टीबी रोग के उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित है और प्रदेश में इसकी प्राप्ति के लिए हरसभंव प्रयास किये जा रहे हैं और इस अवसर पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में टीबी उपचार सेवाओं में कार्यरत विभिन्न स्तर के अधिकारियों व कार्मिकों ने व्यापक विचार-विमर्श एवं नवीन गतिविधियों के लिए मंथन किया है। इस अवसर पर निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर, राज्य नोडल अधिकारी टीबी डॉ. विनोद कुमार सहित प्रदेशभर से आये अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।